मुख्यमंत्री द्वारा मुंगेर में 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के चौथे चरण आज मुंगेर पहुंचे और जहां वे 440 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया तो वहीं दूसरी ओर 1500 करोड़ की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की. अपने चौथे चरण के प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर पहुंचे,उनके साथ जहां डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , मंत्री विजय चौधरी और मुंगेर सांसद ललन सिंह के अलावा कई विधायक और विभागों के सचिव मौजूद थे. मुंगेर में सबसे पहले वे हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के पैतृक आवास तारापुर पहुंचे जहां उन्होंने तारापुर वासियों को 100 करोड़ की लागत से रिंग रोड का सौगात दी साथ ही तारापुर प्रखंड के रणगांव में धोबई पंचायत स्थित तालाब, एचडब्ल्यूसी और जीविका के पुस्तकालय, म.वि.रणगांव का निरीक्षण किया. उसके बाद वे प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण ऋषिकुंड पहुंचे ऋषिकुंड का मुख्यमंत्री ने भ्रमण कर 12 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण की घोषणा की., साथ ही वे नौवागढ़ी में ही खेल मैदान , पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया . साथ ही वहीं जीविका दीदियों से भी वे बात की और कई योजनाओं का चेक भी दिया.

100 बेड वाला मॉडल सदर अस्पताल भवन बन कर तैयार हो चुका है मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का उद्घाटन कर जनता को सौंपा ,साथ ही किला परिसर स्थित राजा रानी तालाब का 6.5 करोड़ सौंदर्यकरण किया गया है जिसे आज उन्होंने जनता को सुपुर्द किया . मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीएम सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Next Post

हाजत में एक युवक ने फांसी लगाई

Thu Feb 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुजफ्फरपुर : हाजत में बंद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई . लोगों में व्यापक आक्रोश हो चुका हैऔर कई जगह तोड़फोड़ भी शुरू हो गई है.यह पुरा मामला कांटी थाना की है.बीते दिन पूर्व शिवम कुमार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें