
कतिपय समाचार माध्यमों में यह भ्रामक खबर प्रकाशित की जा रही है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा सितंबर माह के प्रारंभ में संभावित है तथा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की योजना बन रही है। यह समाचार पूर्णतः तथ्यहीन एवं निराधार है।
स्पष्ट किया जाता है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक न तो किसी प्रकार की अधिसूचना जारी की गई है और न ही चुनाव कार्यक्रम की कोई घोषणा की गई है। निर्वाचन से जुड़ी तैयारियाँ आयोग की एक सतत एवं नियमित प्रक्रिया का अंग हैं, जिनका यह अर्थ कतई नहीं है कि चुनाव की तिथि अथवा कार्यक्रम निर्धारित हो चुका है।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि किसी भी निर्वाचन कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा का प्राधिकार भारत निर्वाचन आयोग में निहित है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर निर्वाचन की सूचना सार्वजनिक की जाती है।