बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज आरजेडी का मतलब बताने के बादर तेजस्वी यादव ने कहा भाजपा महंगाई की मां है और बेरोजगारी का बाप है. 25 करोड़ से ज्यादा जो नौजवान over age हो गए हैं और जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं सब लोग भाजपा के खिलाफ वोट कर रहे हैं .राम मंदिर के बाद अब ज्ञान वापी का बयान तूल पकड़ने लगा है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दे की बात करेगा तभी जवाब हम दे पाएंगे यह सब बेकार की बातें यह लोग करते हैं.पहले बीजेपी के लोग 400 पर का नारा लगाते थे लेकिन अब रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज कहा कि 300 पार इस पर तेजस्वी यादव ने कहा चिराग पासवान जी तो हमारे चाचा को सरकार बनने से पहले जेल भेजना चाहते थे और क्या-क्या बोलते थे छोड़िए उनके बयानों को कोई मतलब नही है .
भाजपा महंगाई की मां है और बेरोजगारी का बाप है-तेजस्वी यादव
BJP is the mother of inflation and father of unemployment