खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के हेतु बिहार सरकार की कड़ी तैयारी

खेल विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंदर ने बिपार्ड गया सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल डॉ. सफ़ीना ए. एन., उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन को सुनिश्चित करना था।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है क्योंकि पहली बार राज्य में इस स्तर का खेल महाकुंभ हो रहा है। सरकार खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ, दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर हर संभव कदम उठा रही है।

बैठक में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने, आवागमन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। अपर मुख्य सचिव ने कैटरिंग मेनू को फिक्स रखने, भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी को पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के भ्रमण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया।

नगर पुलिस अधीक्षक को दर्शकों के लिए पार्किंग, ड्रॉप गेट और फ्रिस्किंग पॉइंट चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बिहार और गया जिले की ब्रांडिंग होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है।

बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

Next Post

गर्मी का असर : सुबह 6 बजे से ही खुलेंगी जू सफारी और नेचर सफारी

Wed Apr 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बढ़ती गर्मी और लू की चेतावनी को देखते हुए राजगीर के जू सफारी और नेचर सफारी के समय में बदलाव किया गया है। यह नियम गुरुवार से लागू किया जाना है। ये दोनों पर्यटक स्थल अब सुबह छह बजे से दोपहर 2 बजे तक […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update