जमीन के विवाद में गोली मार हत्या

Shot dead over land dispute

मुंगेर में जहां जमीन के खरीद बिक्री के विवाद में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या तो दूसरा प्रॉपर्टी डीलर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती । पुलिस मामले की जांच में जुटी ।सफिया सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत इंद्रुख के भलार पथ पर पोखरिया के समीप पुलिस गस्ती वाहन को दो लोग सड़क किनारे गिरे हुए मिले। जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया। जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है। मृतक के चेहरे पर बारूद और बाई आंख के समीप छेद देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या की है। मृतक और घायल की पहचाना बेलन बाजार कृष्णा रोड निवासी 45 वर्षीय सौरभ सुमन उर्फ अजीत यादव के रूप में हुई है। जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं ।जबकि घायल हसनगंज निवासी शैलेंद्र शर्मा भी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। वहीं हत्या की सूचना पर पहुंचे परिवार जनों को रो रो के बुरा हाल है । वहीं मृतक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया की शैलेंद्र शर्मा और अजीत यादव धरहरा के भलार स्थित मुकुल सिंह के साथ मिल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और मुकुल सिंह ने नए साल के मौके पर सभी को अपने घर पर मटन पार्टी के लिय बुलाया था फिर मटन पार्टी के बाद सभी को देवघर निकलने का प्लान था । पर वह जब 1 जनवरी को अपने मृतक अजीत को फोन किए तो उसने फोन नही उठाया उसके बाद उसने शैलेंद्र को फोन किया तो उधर से मैसेज आया की उसके पति बेहोश हो गए है और वो भी बेहोश होने वाले है अपने लोगों के साथ जल्दी से आ जाए । जिसके बाद अर्चना ने बताया की वे सभी जगह फोन कर अपने आदमियों के साथ ढूंढने निकली पर ने कहीं नहीं मिला। जब मुकुल सिंह के घर जाया गया तो उसने कहा की उसका पति अजीत और शैलेंद्र काफी पहले निकल चुका है । और काफी देर ढूंढने पर नही मिला पर रात करीब 10 बजे सूचना मिली की पुलिस के द्वारा उसके पति का डेड बॉडी मिला है । जिसकी बाद सभी अस्पताल पहुंचे । साथ ही बताया की जमीन के डिलिंग में 16 लाख रुपया मुकुल सिंह के पास था और मटन पार्टी के बाद सभी देवघर निकलनेवाले थे । लेकिन पैसों को बईमानी करने के नियत से मुकुल सिंह ने ही उसके पति की हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया की हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा साथ ही घायल को बेहतर इलाज के लिय पटना रेफर कर दिया है। परिजनों से फर्द बयान लिया जा रहा है। जहां बात सामने आई की सभी मुकुल सिंह के यहां मटन पार्टी में गए थे । साथ ही घायल शैलेंद्र का मृतक के परिजनों के साथ कुछ मैसेज में चेटिंग भी हुआ है जिसको ले पुलिस आगे जांच कर रही है मामले का जल्द खुलासा होगा ।

Next Post

BJP के सारे कयास गलत साबित होंगे-विजय शंकर दूबे

Tue Jan 2 , 2024
All speculations of BJP will be proved wrong

आपकी पसंदीदा ख़बरें