
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा “विपक्ष का बोलना है वह बोलता रहेगा जीत हमारी होगी, विधानसभा में अच्छी सीटों से जीतेंगे,वहीं उन्होंने कोलकाता में मुर्शिदाबाद में हुई घटना पर ममता बनर्जी के बारे में कहा कि “वह मुसलमान की आरती उतारे, उनको सिर्फअपनी राजनीति में रोटी सीखनी है ,मुर्शिदाबाद की घटना निंदनीय है वह राज्य धर्म का पालन नहीं कर रही है,प्रधानमंत्री का चेहरा उनका नहीं है उनको जो बोलना है बोलने दे ,हमारा बिहार देखिए विकास कर रहा है.