
कटिहार में महिला शिक्षा सेवक यशोदा देवी के निर्मम हत्या के 72 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, प्राणपुर थाना क्षेत्र के पकरिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा सेवक यशोदा देवी को उसी गांव के हलचल राय ने आपसी प्रेम संबंध में तकरार के बाद सनक में आकर पहले चाकू से गोद गोद कर विद्यालय जाते समय हत्या कर दिया और फिर शव को छुपाने के लिए मिट्टी के तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश किया, बड़ी बात यह है कि यह सनकी प्रेमी भले ही पुलिस के गिरफ्त से अब तक फरार है लेकिन सोशल मीडिया में पूरे प्राणपुर इलाके के साथ-साथ कटिहार में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हलचल राय फेसबुक में लाइव आकर अपनी शादीशुदा मृतक प्रेमिका यशोदा देवी की श्राद्ध कर्म करते दिख रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े अपडेट कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल पर कहते हैं कि हलचल राय के हर हलचल पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।