23 जून को सीएम हाउस में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी इस बैठक में तमाम बड़े दिग्गज 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे और ऐसे में माना जा रहा है बीजेपी को किस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुक्त देश किया जाए इसको लेकर मंथन लगातार जारी रहेगा गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से कई राज्यों में जा रहे हैं और तमाम मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं को एकजुट करने के लिए लगातार कवायद कर रहे हैं अब ऐसे में 23 जून का दिन बिहार के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस दिन देश के तमाम दीगज्जो का जुटान बिहार की धरती पर होगा l
विपक्षी दलों की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी। इस बैठक में 19 पार्टियां मौजूद रहेगी। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना पहुंचेंगे। यह माना जा रहा है कि बिहार की राजनीति में यह एक ऐतिहासिक दिन होगा l