बेगूसराय पुलिस ने गंजा, शराब, हथियार और 18 रूपये के साथ अंतराज्यीय दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के राजौरा गांव में शराब की खेप और बदमाशों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी । इस सूचना पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने रजौड़ा गांव के दलजीत पोद्दार के यहां छापेमारी की जहां से पुलिस ने 42 किलो गांजा, 65 लीटर विदेशी शराब, एक पिस्टल ,14 कारतूस और 1 लाग 18 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दलजीत पोद्दार और उसके रिश्तेदार लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण सहनी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है। एसपी मनीष ने बताया कि शराब और हथियार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर में से एक लक्ष्मण सहनी सिलीगुड़ी का रहने वाला है और यह लोग यहां शराब और गंजे की तस्करी में शामिल थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि यह गांजा और शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और कहां बेचनी थी। लक्ष्मण सहनी दलजीत पोद्दार दोनों एक दूसरे के परिचित हैं। पुलिस को शक है किया दोनों अंतर राज्यीय तस्करी गैंग में शामिल हैं। एसपी मनीष ने कहा कि इस छापेमारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार शराब तस्करी और गंजे की तस्करी बढ़ गई है और साहेबपुर कमाल इलाका खगड़िया जिला से सटा हुआ है इस वजह से तस्कर साहेबपुर कमाल इलाके को सॉफ्ट जॉन मानते हैं और लगातार शराब और गंजे की तस्करी इस रास्ते से होती है।
बेगूसराय : गंजा शराब और हथियार साथ दो अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Two bald interstate smugglers arrested with liquor and weapons