पत्नी की बीमारी से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली । यह घटना भवानीपुर थाना के सोनदीप गांव की है। मृतक ललन महतो के भाई विश्वनाथ महतो ने कहा कि ललन महतो की पत्नी काफी दिनों से बीमार रहती थी। उनका दो बेटा था। एक बेटा 15 साल से लापता है ।जबकि दूसरा बेटा असम में नौकरी करता है । बेटा भी अपने पास माता-पिता को रखना चाहता था । लेकिन यह दोनों बेटा के पास रहना नहीं चाहते थे। वहीं पत्नी की बीमारी से परेशान ललन महतो ने आज खेत में जलेबी के पेड़ से फंदा लटक कर खुदकुशी कर ली ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
December 21, 2023
नीलगाय बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरायी स्कार्पियो, तीन की मौत
-
March 7, 2024
नालंदा : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद