प्रधानमन्त्री आज 13 लाख से अधिक परिवारों को देंगे योजनाओं का लाभ

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी और विभिन्न योजनाओं के लाभ देकर उनके सपने साकार करेंगे।श्री चौधरी ने कहा कि बिहार से विशेष लगाव के कारण प्रधानमंत्री दो माह में दूसरी बार राज्य की यात्रा पर आ रहे हैं। वे बिन्देश्वर स्थान, झंझारपुर में मिथिलांचल की जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण-उद्घाटन की सौगात देगे।उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग
ने पूरे देश में 15 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी , जिसमें 4.20 लाख मकान बिहार के गरीबों को मिलेंगे।श्री चौधरी ने कहा कि 10 लाख परिवारों को आवास की पूर्णता पर 4000 करोड़ ₹ दिये गए, जिसमें बिहार के लाभार्थियों की संख्या 60 फीसद (6.5 लाख परिवार) हैं । इन परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये दिये गए।

उन्होंने बताया कि बिहार के 1 लाख ग्रामीण परिवारों को आवास की पूर्णता पर गृह प्रवेश की चाभी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बिहार में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 930 करोड रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा। 1लाख 124 करोड़ नगर आवास की कुल 1100 करोड़ लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएग। 54000 नगरीय लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी दी जाएगी ।श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गत 24 फरवरी को बिहार आए थे, तब उन्होंने भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी।

जिसमें बिहार के 75 लाख के अधिक किसानों के खाते में 1600 सौ करोड़ से अधिक रुपए आए थे।उसी सभा में पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की सरीहना करते हुए उन्हें “लाडला सीएम” कहा था।उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ₹13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, उ‌द्घाटन और लाभार्थियों को धनराशि का वितरण करेंगे।श्री चौधरी ने कहा कि पीएम. ₹ 1173 करोड़ की बिजली परियोजना और बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।।

Next Post

प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Thu Apr 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update