नवादा : शहीद जवान चंदन का पार्थिव शरीर के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra carried out with martyred soldier Chandan’s body

नवादा के वीर लाल चंदन कुमार जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं. 26 वर्षीय चंदन चंदन 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वह करीब ढाई साल से जम्मू में पोस्टेड थे. चंदन गांव से ही शुरुआती पढ़ाई कर सेना में भर्ती हुए थे और 86 बटालियन इनफैंट्री में राइफल मैन के पद पर वे तैनात थे. नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मच गया.

उनका पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर से गया तक लाया गया जहां गया एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा शहीद जवान का पार्थिव शरीर को सुसज्जित सैन्य वाहन से उनके गृह नगर नवादा जिले के वरिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव लाया गया.शहीद जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा पूरा माहौल गमगीन हो गया है बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगे के साथ शहीद की शव यात्रा निकाली.गाँव के लोगों ने कहा की आतंकियों के सफाये के लिए अभियान चलाने की मांग की है पूंछ की आतंकी हमले को काफी घृणित करार दिया है उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है .

Next Post

पाकिस्तान से कनेक्शन रखने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

Mon Dec 25 , 2023
Three cyber criminals with links to Pakistan arrested

आपकी पसंदीदा ख़बरें