इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाकर रील्स बनाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

वैशाली जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाते हुए रील्स बनाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.तीनो आरोपियों की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव निवासी विकास कुमार, कृष्णा कुमार उर्फ गुड्डु कुमार और अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. मुख्य आरोपी विकास कुमार है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार दिखाते हुए कई वीडियो बनाए और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था .

अपराधियों का मकसद समाज में भय और दहशत फैलाना था. पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार किया. उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस टीम कृष्णा कुमार के घर पहुंची. वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. मामले में शामिल अन्य अज्ञात लोगों की तलाश जारी है.

थाना अध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि एक के नंबर से मेरे व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम का लिंक आया था. लिंक ओपन करने के बाद एक वीडियो ओपन हुआ वीडियो में देखा गया कि अवैध हथियार के साथ कुछ युवकों के द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो बनाई गई है और दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर डाल दी गई है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पहले विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूछताछ के दौरान उसके दो साथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को बिहार दौरा

Thu Apr 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे, जहां वे मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update