सुपौल :जमीन विवाद के चलते जमकर हुई मारपीट. इस घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल . पीड़ित महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.घायल इंदल सिंह की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी अशोक सिंह और उनके परिवार के दर्जनों सदस्यों ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की. इस हमले में प्रमिला देवी का बायां हाथ टूट गया, जबकि उनके पति और पुत्रवधू को भी गंभीर चोटें आईं है . उनका आरोप है कि अशोक सिंह उनके खेत पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं.प्रमिला देवी ने बताया कि उनका गेहूं लगा हुआ खेत आरोपियों के निशाने पर है. कुछ दिन पहले अशोक सिंह और उनके परिवार ने उस खेत में जबरन घर बनाने की कोशिश की थी . जब प्रमिला देवी और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो अशोक सिंह और उनके साथ आए दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.प्रमिला देवी ने अपने आवेदन में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है.