
तालाब में एक साथ तीन बच्चियों की डूब कर मौत होने से पुरे इलाक़े में सनसनी फ़ैल गई है . बाजपट्टी थाने की पुलिस कंचनपुर पहुंच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.मृतक की पहचान उमा राय की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी,मैथ्यू रॉय की 9 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी एवं राजेंद्र राय की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बच्ची पोखरे से मिट्टी निकलने गई थी.इसी दरम्यान दो बच्ची का पांव फिसल गया.जिसे बचाने तीन और बच्चियां पानी में कूद गई.इस बीच स्थानीय लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया जबकि तीन की मौत हो गई है .