
खगड़िया : चौथम थाना इलाके में स्कॉर्पियो लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने साक्ष्य के जरिए न केवल बदमाशों का पहचान किया,बल्कि घटना में संलिप्त चार में से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.लूटी हुई स्कॉर्पियो को भी सहरसा जिला से बरामद कर लिया है .SDPO मुकुल रंजन ने बताया कि बाइक सवार चार अपराधियों ने डंडे के खौफ दिखाकर एक स्कार्पियो लूटा था .तीन अपराधिय की गिरफ्तारी हो गई और फरार अपराधिय की तलाश जारी है.