जो गलत धंधे में लिप्त रहते है उनको इसका खमियाजा भुगतना पड़ता है -श्रवण कुमार

Those who indulge in wrong business have to bear the brunt of it. – Shravan Kumar

नूरसराय प्रखण्ड के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में चल रहे जोंटी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने शिरकत की। इस दौरान सभी नेताओं ने बड़ी-बड़ी से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाया।इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाडियों के लिए नौकरी का अवसर प्रदान किया है। “मेडल लाओ और नौकरी पाओ” के तहत प्रदेश के खिलाडियों का मनोबल बढेगा। वही लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव के ऊपर ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जो लोग गलत धंधे में रहते है। उनके ऊपर बिहार और दिल्ली की एजेंसी कारवाई करती है। कानून के हिसाब से सारा कारवाई हो रही है। गलत धंधे में लिप्त रहने वाले कभी नहीं बच पाएंगे। चाहे बिहार में किसी की सरकार हो।सरकार तो आते और जाते रहती है।लेकिन कानून आते जाते नही रहती है।कानून को जो तोड़ने का काम करते है उनका इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ता है।

Next Post

विशेष दर्जे की मांग को मांझी ने किया खरीज

Mon Mar 11 , 2024
Manjhi rejects demand for special status

आपकी पसंदीदा ख़बरें