
गया: मुंगेर जिले में एएसआई की हत्या पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, हर हाल में उन्हें सजा दी जाएगी.उन्होंने कहा कि मुंगेर में एएसआई की निर्मम हत्या की घटना निंदनीय है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाएगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा विधि व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया जाता है, ऐसे लोगों को निश्चित रूप से चिन्हित कर सजा दी जाएगी.