सहरसा : महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चियों को जन्म

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में एक महिला ने नार्मल डिलीवरी से तीन बच्चियों को जन्म दिया है. जच्चा और तीनो बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है.प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा पंचायत के भौरा निवासी कृष्णा चौधरी की पत्नी आरती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पहले ही तीन बच्चों के संकेत मिले थे. डॉक्टरों ने सभी तैयारियों के साथ नार्मल डिलीवरी हुई है .जिसमें तीनों बच्चियों पूरी तरह सुरक्षित है .डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि इस क्लीनिक में पहली बार किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. डॉ. रस्मी कुमारी और डॉ. मारिया की टीम ने कड़ी मेहनत कर यह डिलीवरी कराई. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन का विकल्प भी रखा गया था, लेकिन महिला ने सामान्य रूप से प्रसव किया.जिससे घरवालों में ख़ुशी का मौहाल है .

Next Post

16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में शाामिल हुये।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार राज्य में 3 दिवसीय भ्रमण पर 16वें […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update