
कटिहार : नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ममता सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है, बंगाल का स्थिति बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसा हो गया है. वहीं महागठबंधन में सीएम फेश को लेकर कहा कि कांग्रेस तो छोड़ दीजिए महागठबंधन के अन्य सहयोगी दल भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व को मानने के लिए तैयार नहीं है. VIP PARTY NDA का हिस्सा बनने का संकेत से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि VIP पहले भी एनडीए का हिस्सा रहा है अगर ऐसे समान विचारधारा वाला दल NDA का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.