
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुआ कहा की कांग्रेस बिहार में अपनी झोला उठाने वाली इमेज़ से उबरना चाहती है.इसलिए राहुल गाँधी, खरगे और आलावारू जैसे नेता बिहार आ रहे. जबकि राजद ये कभी भी नहीं चाहती की कांग्रेस ऊपर उठे.बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा की वक़्फ़ की सम्पति अल्लाह की गरीबों की सम्पति है .हम यही लोगो को बताएंगे. कुछ लोग वक़्फ़ की सम्पति को लूट रहे हैं .क़ानून इसलिए लाया गया है की गरीबों को इसका फायदा मिले .