दिल्ली से ज्यादा बेहतर बिहार के गाँव की स्थिती है-संजय झा

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा की दिल्ली से ज्यादा बेहतर बिहार के गाँव की स्थिती है. दिल्ली में बिजली सड़क और पानी मुद्दा था. जनता केजरीवाल से परेशान थी. दिल्ली के चुनाव परिणाम से पता चलता है की काम ही जीत का आधार है.हम दिल्ली चुनाव हारे हैं लेकिन हमारा वोट परसेंट बढ़ा है.इसका असर बिहार में भी दिखेगा. बिहार में नीतीश कुमार ने तो जमीन पर काम किया है न की बात बनाया है . बिहार डबल इंजन की सरकार है बजट में इसका असर भी देखने को है. बिहार के लोग इसे खोना नहीं चाहेंगे.राहुल गाँधी को बताना चाहिए. बिहार में RJD के साथ वो भी सरकार में थे दलितों के लिए क्यों नहीं काम किया.दलित महिलाओ को पंचायत में आरक्षण तो नीतीश सरकार ने दिया है .कर्नाटक में 10 साल पहले जातीय गणना करायी गयी उसका रिपोर्ट अबतक नहीं आई.

Next Post

मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ स्थित सूफी संतकी मज़ार पर चादरपोशी की

Mon Feb 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में स‌द्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें