![](https://awaznews24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-5.jpeg)
राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दिल्ली चुनाव परिणाम पर कहा की जनता ही मालिक होती है. लोकतंत्र में जनता ने निर्णय लिया है हमें उसका सम्मान करना चाहिए .26 साल के बाद बीजेपी सत्ता में आई है जो उन्होंने वादे किए हैं वह जल्द से जल्द सारे वादे पूरा करें न की जुमलेबाजी करें.दिल्ली के बाद बिहार की बारी पर तेजस्वी का ब्यान. ये बिहार है यहाँ बीजेपी दाल नही गलने वाली .