कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान के बेटे अयान ने आज गर्दनीबाग स्थित विधायक आवास में सुसाइड कर लिया . आयान 18 से 19 साल के उम्र का युवक है ,जो प्लस टू में पढ़ाई कर रहा था. शकील अहमद खान पटना में नहीं थे जिस दौरान बेटे आयन ने सुसाइड घर में सुसाइड कर लिया है. लोगों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पक्ष विपक्ष परिवार के लोग शकील अहमद खान के घर पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. डीजीपी बिहार इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 4, 2022
टूटेगा सीएम का बनवास
-
June 2, 2022
भागलपुर : माँ के कैद में बेटा