मत्स्य निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के निदेशक अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में  खगड़िया, सहरसा, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज एवं बांका के जिला मत्स्य पदाधिकारी के साथ राज्य एवं केंद्र की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
 
इस बैठक में मत्स्य निदेशक ने अधिकारियों को मानसून से पूर्व निर्माण संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 केंद्र एवं राज्य योजनाओं को अप्रैल माह तक हर हाल में पूर्ण कर लेने को कहा है। कहा है कि एमआईएस पोर्टल पर प्राप्त आवेदन मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी को भेज देंगे। ऑटो फॉरवर्ड की स्थिति में एफईडी /एफडीओ स्वयं दोषी होंगे।इस बैठक में कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

वैशाली : बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का कार्य अंतिम चरण में

Tue Apr 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि के द्वारा वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक की गई। उन्होंने स्तूप के निर्माण कार्य की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update