बिहार में राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नही पड़ेगा -BJP

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज कसते कहा कि चुनावी साल है, बिहार में नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा. कांग्रेस की जहां सरकार है वहां पर रोजगार कहां है . राहुल बिहार में आकर रोजगार देने की बात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ हार गए ये क्या नौकरी देंगे. पॉलिटिक्स नेता है कुछ भी कह सकते हैं.वक्फ बोर्ड पर पश्चिम बंगाल में जो हंगामा हुआ उस पर उन्होंने कहा कि यह हंगामा मेरे समझ से परे हैं. मैं मानता हूं कि पैर के नीचे से जमीन चला जाता है उसके हालात वैसे ही खराब हो जाते हैं.वही शांतनु ठाकुर से 26/ 11 हमले में मुख्य मास्टरमाइंड तव्ववु राणा को भारत प्रधानमंत्री लाया जा रहा है. इस सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रहा है. भारत ने जो सपना देखा वो पूरा हो रहा है .

पेट्रोल डीजल के बढ़ते महंगाई को लेकर के कहा कि महंगाई बढ़ती है तो काम भी होती है.यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है.

Next Post

सरकार की पारदर्शी खनन नीतियों ने कसी अवैध बालू खनन पर नकेल

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार सरकार की प्रभावी नीतियों और कुशल प्रशासन का ही परिणाम है कि खान एवं भूतत्व विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यह सरकार की प्रभावी नीतियों और कामकाज में पारदर्शिता का ही नतीजा है कि विभाग ने राजस्व […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update