
केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर तंज कसते कहा कि चुनावी साल है, बिहार में नेताओं का आना-जाना लगा रहेगा. कांग्रेस की जहां सरकार है वहां पर रोजगार कहां है . राहुल बिहार में आकर रोजगार देने की बात कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ हार गए ये क्या नौकरी देंगे. पॉलिटिक्स नेता है कुछ भी कह सकते हैं.वक्फ बोर्ड पर पश्चिम बंगाल में जो हंगामा हुआ उस पर उन्होंने कहा कि यह हंगामा मेरे समझ से परे हैं. मैं मानता हूं कि पैर के नीचे से जमीन चला जाता है उसके हालात वैसे ही खराब हो जाते हैं.वही शांतनु ठाकुर से 26/ 11 हमले में मुख्य मास्टरमाइंड तव्ववु राणा को भारत प्रधानमंत्री लाया जा रहा है. इस सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार चल रहा है. भारत ने जो सपना देखा वो पूरा हो रहा है .
पेट्रोल डीजल के बढ़ते महंगाई को लेकर के कहा कि महंगाई बढ़ती है तो काम भी होती है.यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है.