मकर मेला को लेकर दही खाओ प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

People participated enthusiastically in the Dahi Khao competition regarding Makar Mela

पर्यटन स्थल नालंदा के राजगीर में आयोजित आठ दिवसीय राजकीय मकर मेला का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मकर मेला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राजगीर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व प्राचीन काल से है। उन्होंने कहा कि मकर मेला को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया है जिससे यहां की सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि राजगीर प्रेम, अहिंसा और सर्वधर्म समभाव की स्थली है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां के ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजगीर का काफी विकास किया है। मकर मेला को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । मकर मेला को लेकर दही खाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दही खाओ प्रतियोगिता में नालंदा के नकटपुरा निवासी तरुण कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 3 मिनट में 2 किलो 700 ग्राम दही खाया।

Next Post

नवादा : छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर हमला

Sun Jan 14 , 2024
Attack on police team that went to raid

आपकी पसंदीदा ख़बरें