
राजद विधायक मुकेश रोशन ने नीतिश सरकार पर दो कानून के तहत राज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ सत्ता पक्ष के लोगों को अपराध करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. जबकि विपक्ष के लिए दोहरी कानून से कार्रवाई की जा रही है .उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह जवाब देना चाहिए की होली के दौरान बिहार में दो दिनों में 22 लोगों की हत्या हुई है. जिसमें दो पुलिस के दरोगा भी मारे गए हैं लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. इसको लेकर मुकेश रोशन ने सरकार के खिलाफ हमला बोला और कहां की जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि यह सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष कर रहा है तो सरकार क्यों नहीं विपक्ष के लोगों को फांसी चढ़ा दे रही है. वहीं उन्होंने कहा के अपराध को नियंत्रण के लिए जिस प्रकार से एनकाउंटर नीति की दुहाई दी जा रही है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सालों में नौ बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं तो अब तक क्या कर रहे थे क्यों नहीं बिहार में अपराध थम रहा है .इससे पहले बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दलों के विधायक हाथ में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे थे जिस तो इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.