नवादा का कुख्यात नवीन सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसडीओ और पुलिस टीम पर हमले का था आरोपी.नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के नवीन सिंह की कुख्यात अपराधी के रूप में उसकी पहचान है. अपराध का लंबा इतिहास रहा है तो जेल की सलाखों के पीछे भी जीवन का काफी समय बीता चुका है.उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने उसके घर शहर वीआईपी कॉलोनी से की गई है.सदर एडीएम उमेश भारती और खनन विभाग की टीम पर हमले के दो मामले में वांछित था. बता दे नवादा का कुख्यात अपराधी नवीन 2-3 बार तो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है. हत्या, अपहरण, फिरौती, रंगदारी जैसे संगीन आरोप उसपर लगते रहे हैं.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 18, 2023
बाइक पर पिस्टल लेकर भौकाल दिखा रही लड़की पर एक्शन