पचीस हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरप्तार

बांका : पचीस हजार का का इनामी अपराधी कृष्णा दास को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. गिरप्तार कृष्णा दास पर बांका जिले बांका जिले के बिभिन्न थानो मे कई मामले दर्ज है उस पर पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनाम घोषित था . बांका सदर SDPO बिपिन बिहारी ने बतया क़ी पुलिस को सुचना मिली क़ी जिले का टॉप टेन अपराधी कृष्णा दास मधेपुरा से नवगछिया क़ी और आ रहा है अमरपुर पुलिस एबं बांका टेक्निकल टीम के सहयोग से कृष्णा को गिरप्तार किया गिरप्तार कृष्णा पर पुलिस पर फायरिंग सहित कई मामले दर्ज है .पुलिस उससे कई अन्य मामले मे पूछताछ कर रही है .

Next Post

बस और ट्रक में जोरदार टक्कर , दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

Fri Apr 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email अररिया : फारबिसगंज के रामपुर के समीप बस और ट्रक में जोरदार टक्कर में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है .एक ट्रक का एक्सल टूटने के कारण वह सड़क पर 15-20 मिनट से खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update