
बांका : पचीस हजार का का इनामी अपराधी कृष्णा दास को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. गिरप्तार कृष्णा दास पर बांका जिले बांका जिले के बिभिन्न थानो मे कई मामले दर्ज है उस पर पुलिस द्वारा पचीस हजार का इनाम घोषित था . बांका सदर SDPO बिपिन बिहारी ने बतया क़ी पुलिस को सुचना मिली क़ी जिले का टॉप टेन अपराधी कृष्णा दास मधेपुरा से नवगछिया क़ी और आ रहा है अमरपुर पुलिस एबं बांका टेक्निकल टीम के सहयोग से कृष्णा को गिरप्तार किया गिरप्तार कृष्णा पर पुलिस पर फायरिंग सहित कई मामले दर्ज है .पुलिस उससे कई अन्य मामले मे पूछताछ कर रही है .