
जमुई : पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जहाँ एक लाख रुपए के इनामी और जिले के खूंखार अपराधियों में शामिल सुभाष महतो उर्फ वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया है. वीरप्पन पर हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले पहले से ही दर्ज हैं.वह काकन गांव का रहने वाला है और नगर थाना क्षेत्र में एक गिरोह चलाता था.जमुई एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव में आंजन नदी पुल के पास से वीरप्पन को गिरफ्तार किया.उसके पास से एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ.वीरप्पन लंबे समय से फरार था और हाल ही में बेंगलुरु से जमुई लौटा था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.