कटिहार : कुख्यात अपराधी शंकर यादव गिरफ्तार

कटिहार : चावल व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सात कुख्यात अपराधी को कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कई अपराधी ना सिर्फ कुख्यात हैं बल्कि उनके विरुद्ध जिले के कई थानों में कई बड़े आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार संतोष चौधरी उर्फ टार्जन के विरुद्ध भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और कटिहार समेत विभिन्न जिलों में करीब एक दर्जन से अधिक हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।

Next Post

अब चिराग पासवान भी निकलेंगे यात्रा पर

Mon Dec 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तरह चिराग पासवान भी यात्रा पर निकलेंगे. सीएम नीतीश की यात्रा की तरह ही लोजपा रामविलास की यात्रा भी वाल्मीकि नगर से ही शुरू की जाएगी.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें