लाखों का कुख्यात इनामी अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा :आज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है जहाँ लम्बे समय से फरार चल रहे ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के निवासी एक लाख का कुख्यात इनामी अपराधी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है . गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा समेत बिहार के अलग अलग ठिकाने बदल बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था हालांकि मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कुख्यात अपराधी प्रिन्स को अंतर राज्य पंजाब से गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताविक गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा सहित अन्य जगहों पर करीब 14 से ज्यादा अलग अलग सुसंगत धाराओं मे आपराधिक मामला दर्ज है.मधेपुरा पुलिस को लम्बे समय से गिरफ्तार अपराधी की तलाश थी, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कुख्यात अपराधी अलग अलग ठिकाना बदल बदल कर खुलेआम घूम रहे थे. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी ने बताया कि जिले के ग्वालपड़ा थाना क्षेत्र के श्याम गाँव निवासी कुख्यात अपराधी प्रिन्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .इस अपराधी पर एक लाख का इनाम रखा गया था .

Next Post

दिल्ली चुनाव परिणाम पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का दिल्ली चुनाव परिणाम पर कहा की जनता ही मालिक होती है. लोकतंत्र में जनता ने निर्णय लिया है हमें उसका सम्मान करना चाहिए .26 साल के बाद बीजेपी सत्ता में आई है जो उन्होंने वादे किए […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें