
जीतन राम मांझी ने कहा की दो बार गलती कर सही जगह पर आ गए हैं नीतीश कुमार.अब कहीं नही जानेवाले .नरेंद्र मोदी केवल देश के नेता ही नहीं पूरे विश्व के नेता हैं.बोधगया आंदोलन में जो जाती धर्म कर रहे हैं. वो राजनीतिक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं इससे साफ़ पता चल रहा है ये आंदोलन राजनीतिक रूप में है.2025 के बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.यह एनडीए का निर्णय है. हम पार्टी अपने आधार के अनुसार सीट की माँग करेगी. कार्यकर्ताओं के भावना को एनडीए के बैठक में रखेंगे. अब उनका निर्णय होगा कि हम पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बोधगया में कुछ लोगों द्वारा चल रहे आंदोलन पर उन्होंने कहा कि यह शांति की भूमि है नफरत फैलाना ठीक नहीं है.