फुलवारी शरीफ में जहां एनआईए की टीम अतहर परवेज के घर जांच के लिए पहुंची 6 घंटों के लंबी पूछताछ के बाद टीम वापस लौटी साथ ही फुलवारी शरीफ में मौजूद झारखंड के रिटायर दरोगा जलालुद्दीन के घर भी जाकर एनआईटी में जांच किया है इसके अलावे अलवा कॉलोनी में अरमान मलिक के घर में भी एनआईए की टीम ने पूछताछ किया साथ ही ताहिर के घर में भी परिजनों से पूछताछ की है एक साथ एनआईए की टीम सुबह 5:00 बजे फुलवारी शरीफ में पहुंची और चारों ठिकाने पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया 6 घंटे तक लगातार जांच पड़ताल किया जिसके बाद फुलवरिशरीफ से रवाना हो गई।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 25, 2022
कैमूर : मेरे विभाग के अधिकारी चोर
-
February 6, 2024
प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव