गोपालगंज : लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और उनका निर्देश है कि सभी से सभी लोग अभी से जुट जाए. विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि इधर उधर होने वाला है हम सबको आश्वस्त करते हैं कि हम पांच दल, बीजेपी, जदयू, लोजपा(आर), हम और रालोसपा पूरी तरह से एक है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. इस बार आपकी ही ताकत से 225 सीट जितने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप सभी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाइए और नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यो को घर घर तक पहुचाइये.की जीत सुनिश्चित है .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 18, 2022
नालंदा : स्टेशन की बढाई गयी सुरक्षा
-
November 15, 2022
गया : कैशऔर जेवरात लेकर पति हुआ फरार