NDA गठबंधन 2025 में जीतेगा 225 सीट- राजू तिवारी

गोपालगंज : लोजपा (R) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और उनका निर्देश है कि सभी से सभी लोग अभी से जुट जाए. विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि इधर उधर होने वाला है हम सबको आश्वस्त करते हैं कि हम पांच दल, बीजेपी, जदयू, लोजपा(आर), हम और रालोसपा पूरी तरह से एक है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. इस बार आपकी ही ताकत से 225 सीट जितने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आप सभी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाइए और नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यो को घर घर तक पहुचाइये.की जीत सुनिश्चित है .

Next Post

कर्तव्य पथ पर आकर्षण का केंद्र रहेगी बिहार की झांकी

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email प्राचीन काल से बिहार ज्ञान, मोक्ष एवं शांति की भूमि रही है। बिहार की झांकी के माध्यम से ज्ञानभूमि नालन्दा की प्राचीन विरासत एवं उसके संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों के साथ ही नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना के माध्यम से बिहार को पुनः […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें