मेरी प्राथमिकता बिहार है इसलिए बिहार की राजनीति में आया हूं-चिराग

चिराग पासवान का बिहार के भावी मुख्यमंत्री को लेकर कहा की चिराग पासवान ने इस बात का समर्थन कर दिया है कि मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं बिहार के लिए ही बिहार की राजनीति में आया हूं .हमारा यही उद्देश्य है कि बिहार से जो पलायन हुआ है उसे वापस लाया जाए और बिहार की राजनीति करना मैं सबसे ज्यादा सहज भी समझता हूं और मैं सबसे ज्यादा अच्छा भी समझता हूं और बिहार की राजनीति में मैं अपने आप को सहज पाता हूं .इसका सीधा मतलब एक चिराग पासवान ने अपने पार्टी के द्वारा जो मांग की गई थी उसका कहीं ना कहीं समर्थन कर दिया है.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से आतंकियों ने कार्रवाई की है एक बड़ी कार्रवाई आने वाले दिनों में होगी निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह होगा कि पहले भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है.विपक्ष के इशारों पर की एक तरफ 27 लोगों की मौत हो गई या प्रधानमंत्री चुनावी रैली करने में लगे हैं .उन्होंने कहा कि दिक्कत है कि इनको हर बात में राजनीति लगती है प्रधानमंत्री आज कई लोगों को उनका हक देने आए थे. यह कुछ चुनावी रैली नहीं थी विपक्ष हर बात में राजनीति न करें.तेजस्वी यादव के डेढ़ घंटे महागठबंधन की बैठक में पहुंचने पर उन्होंने कहा समझ जाइए कि तेजस्वी यादव क्या अपने आप को समझते .हैं और किस तरीके से महागठबंधन में के लोगों को वह ट्रीट कर रहे हैं यह तो उन लोगों को बताना चाहिए.

Next Post

24 घंटे के अंदर 33 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

Fri Apr 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email ,पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, पुलिस पर हमला में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम में 02, मद्य निषेध में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 19 कुल 33 गिरफ्तारियां हुई। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update