
पूर्णिया में आज दिनदहाड़े घर में घुसकर एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।व्यवसायी का नाम था गोपाल यादुका। घटना भवानीपुर थाना के भवानीपुर बाजार की है । घटना के वक्त मृतक गोपाल यादूका के भाई विमल यादूका ने कहा कि उनका जमीन का पुराना विवाद चल रहा था। कुछ माफिया फर्जी तरीके से उसकी जमीन को म्यूटेशन करवा लिया था। इसको लेकर उनके भाई ने शिकायत किया था। इस वजह से अपराधियों ने उनकी हत्या कर दिया है। अपराधियों ने उनकी कनपटी में गोली मारी। आनन फानन में उन्हें जीएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही प्रत्यक्षदर्शी कन्हैया यादुका ने कहा कि वह अपने घर के पास बैठे थे। फायरिंग की आवाज हुई ।पहले तो उसने समझा कि गाड़ी का टायर फटा है । लेकिन जब बाहर निकले तो देखा की बाइक सवार दो युवक गोपाल यादुका को गोली मार कर वहां से भाग रहा था ।हालांकि उन्हें पहचान नहीं पाया । वही भाई आनंद यादुका ने कहा कि गोपाल यादुका हार्डवेयर का व्यवसाय करता था। कुछ लोगों ने उनके करोड़ों रुपए की जमीन को हेरा फेरी कर फर्जी म्यूटेशन करवा लिया था। इस वजह से उनकी हत्या की गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी पहुंचे और कारवाई करने की बात कही ।