
बोधगया :आवास योजना का लाभ देने का झांसा देकर मुखिया ने महिला के साथ यौन शोषण के मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपित मुखिया को टंकूपा से गिरफ़्तार कर थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है.पूरा मामला बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके के झीकटीया पंचायत से है,मुखिया पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. गांव के ही एक महिला ने मगध विश्वविद्यालय थाना में 21 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी उसके बाद पुलिस ने अपना काम कर रही थी . मुखिया विजय रविदास पर तीन बार बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है.
मुखिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर इस तरह का कांड किया है. पीड़ित महिला ने बताया कि जब खेत की पटवन कर रही थी तब मुखिया ने पुलिया के नीचे ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद कुछ दिन बाद मुखिया ने एक निजी मकान में बुलाया और वहां भी दुष्कर्म किया है.पीड़ित महिला ने जब अपने ऊपर हो रहे यौन शोषक का अपने पति और गांव के लोगों को बताया,वही गांव के लोगो ने पंचायत बुलाया लेकिन मुखिया उक्त पंचायत में आने से इनकार कर दिया.जिसके बाद पीड़ित महिला ने मगध विश्वविद्यालय थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि झीकटीया पंचायात के मुखिया विजय रविदास पर बलात्कार करने का आरोप लगा है,और पीड़ित महिला ने लिखित रूप से शिकायत की है,पुलीस ने मुखिया की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया हुआ है लेकिन आरोपी मुखिया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में भर्ती था और वहीं से मुखिया फरार चल रहा है था आज सुबह गया पुलीस ने टंकूपा से गिरफ्तार कर लिया है.