भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग में एक दर्जन से अधिक लोग ज़ख्मी

More than a dozen people injured in fighting and firing in land dispute

लखीसराय में भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग ज़ख्मी हो गए हैं। वहीं एक जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना बीती देर रात माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है। बताया जाता है कि मुकेश महतो और अधिक यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था। कल देर रात पंद्रह की संख्या में मुकेश महतो के घर पर लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर लोग पहुंचे और हमला बोल दिया। इस हमले में ब्रजेश कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, सुधीर महतो, सेठों महतो, विजय कुमार, उपेंद्र सिंह, पप्पू कुमार समेत अन्य लोगों को बेरहमी से लाठी-डंडे से पिटाई कर दिया।

इस घटना में कई लोगों के पैर ,सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। इधर सुधीर महतो की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी बताते हैं कि अचानक घर पर भवानीपुर निवासी चंदन कुमार, अभिनंदन कुमार, नीतीश मंडल, दशरथ महतो, अमित कुमार, निस्ता गांव निवासी संजय यादव हथियार के साथ हमला बोलकर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में कई ग्रामीण भी बूरी तरह से जख्मी हो गए। इधर माणिकपुर पुलिस भवानीपुर गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के भाद आरोपी फरार है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जो भी इस घटना में शामिल हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Next Post

बक्सर : हथियार के बल पर व्यवसायी से 1 लाख 32 हज़ार रुपयों की लूट

Thu Aug 3 , 2023
1 lakh 32 thousand rupees looted from businessman on the strength of weapon

आपकी पसंदीदा ख़बरें