बिहार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मांझी ने JDU के विशेष दर्जे की मांग को खरीज कर दिया है और कहा की विशेष दर्जा से ज्यादा बिहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दे रहे है .इसलिए बिहार को विशेष दर्जे की कोई जरुरत नही है .हाल के दिनों मे कई विशेष पैकेज बिहार को दिया गया है.वैसे भी नीति आयोग ने विशेष दर्जे के प्रावधान को समाप्त कर दिया है.13-15 मार्च के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा.चिराग पासवान की नाराजगी पर बोले मांझी अब किसी की कोई नाराजगी नहीं है.
विशेष दर्जे की मांग को मांझी ने किया खरीज
Manjhi rejects demand for special status