
मुजफ्फरपुर : प्यार में धोखे की कहानी अब आम हो गया है जहाँ मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां शादी के ढ़ाई साल के बाद पति का मिजाज बदल गया है.धर्मपत्नी को तवाइफ बनाने कै लेकर दबाव बना रहा है.
पैसे की डिमांड को लेकर लगातार प्रताड़ित करता है। यह मामला अब महिला थाने पहुंचा है.जहां पर पत्नी के ऊपर गम्भीर आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जुट गई है. ढ़ाई साल पहले राजु कुशवाहा ने धर्म की दिवार तोड़कर मुस्लिम लड़की से वर्ष 2023 में दोनो ने प्रेम विवाह किया .शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था, उस बीच लगातार प्रताड़ित करने लगा. यहां तक बात ना मानने पर घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दी गई. मामला गम्भीर देख पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.