लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य 2024 का लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ सकती हैं. जिसके संकेत उनकी सियासी सक्रियता से देखने को मिल रही है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने को लेकर इनदिनों खूब खबरें चल रही हैं ऐसे में जब रोहिणी से इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं किया है लेकिन भविष्य में देखा जाएगा..पटना से सिंगापुर लौट रही रोहिणी आचार्य ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा . रोहणी आचार्य की शादी औरंगाबाद के दाउदनगर में हुई है. वह अपने परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं. हाल ही में अपने ससुर स्वर्गीय रणविजय सिंह की बरसी के मौके पर औरंगाबाद के दाउदनगर आई थीं. इस दौरान जब पत्रकारों ने रोहिणी से पूछा कि क्या वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में रोहिणी ने कहा “अगर जनता की इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ेंगी.” ऐसे में काराकाट लोकसभा सीट से रोहणी आचार्य के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो चली है.
सिंगापुर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये बिहार की राजनीति में एक्टिव रहने वाली रोहिणी आचार्य का ससुराल काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाउदनगर में है. ऐसे में रोहिणी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तेज हो चली है. रोहिणी आचार्य लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी हैं. पिता लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर में किडनी डोनेट करके रोहिणी आचार्य सुर्खियों में आई थी.
आनेवाला समय ही बताएगा की रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ेगी या नही .