
पटना : नित्यानंद राय महागठबंधन कि आज बैठक पर जोरदार हमला किया, कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक नहीं नहीं है बल्कि घमंडियां एलायंस की बैठक है. राजद और कांग्रेस में तकरार जारी है. तेजस्वी भ्रष्टाचारी परिवारवादी का नेतृत्व कर रहे है.कन्हैया कुमार को लेकर कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरदार है.बंगाल में वक्फ बोर्ड पर हो रहे हंगामा को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टि का राजनीति अपने वोट के लिए कर रही हैं. ममता का सिर्फ नाम ही ममता है अंदर से उनमें कोई ममता नहीं है.