भारत और नेपाल सीमा से अमेरिकी मां – बेटी  के साथ एक भारतीय गिरफ्तार

Indian arrested with American mother-daughter from India-Nepal border

अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली जहाँ प्रेमिका से शादी करने के लिए आई थी भारत ,13 अप्रैल को कालचीनी के एक चर्च में दोनों ने शादी रचाई थी .प्रेम न तो सामाजिक बंधन देखता है और न ही किसी देश की सीमाएं प्रेम करने वालो को बांध सकती है.इसका अहसास केवल प्यार करने वालों को ही होता है.किशनगंज जिले से सटे भारत -नेपाल सीमा से एक ऐसी ही अनोखी प्यार की कहानी सामने आई है, जहां एक विदेशी महिला प्यार के लिए अपने ग्यारह वर्षीय बेटी को लेकर भारत आ गई. विदेशी महिला का नाम नैना काला पौडेल है और उसके ग्यारह वर्षीय बेटी का नाम यूनिस बिस्वा हैं. ये दोनों अमेरिका के रहने वाले हैं. दरअसल नैना काला पौडेल की फेसबुक पर एक भारतीय नागरिक नीमा तमांग से मुलाकात हुईऔर देखते ही देखते उसे फेसबुक पर एक -दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों को एक दूसरे की जुदाई नहीं सही गई और दोनों ने एक -दूसरे से शादी करने का मन बना लिया . इसके बाद नैना अपनी बेटी के साथ नीमा तमांग से शादी करने के लिए हवाई मार्ग से 19 मार्च 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क से नई दिल्ली पहुंची.यहां वह दो दिन रुकने के बाद 21 मार्च 2024 को नई दिल्ली से बागडोगरा पहुंची. इसके बाद 13 अप्रैल 2024 को ग्रेस वैली चर्च, भाटपाड़ा में उसने नीमा तमांग के संग विवाह रचाया.वही हनीमून मनाने के बाद 7 मई मंगलवार को वे तीनों भारत लौट रहे थे.उसी दौरान पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने अमेरिकी मां -बेटी नैना काला पौडेल(40) और यूनिस बिस्वा (11) को पकड़ लिया .साथ ही भारतीय नागरिक नीमा तमांग (33) को भी पकड़ लिया . नैना काला पौडेल और यूनिस बिस्वा अमेरिका का रहने वाला बताया गया है. उनके पास 2029 तक वैध पांच साल तक भारतीय वीजा भी है.वहीं उसकी बेटी यूनिस बिस्वा का वीजा 20 मार्च 2025 तक वैध है.मालूम हो की नीमा तमांग अलीपुरद्वार जिले के नयालाइन,भाटपाड़ा चाय बागान,कालचीनी इलाके का रहने वाला बताया गया है. एसएसबी ने अपनी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद अमेरिकी मां -बेटी व नीमा तमांग को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने बुधवार अमेरिकी मां -बेटी व भारतीय नागरिक को पांच दिन की पुलिस रिमांड अर्जी पर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Next Post

मधेपुरा में हुई कई राउंड फायरिंग में की मौत दो घायल

Thu May 9 , 2024
Two killed, two injured in multiple rounds of firing in Madhepura

आपकी पसंदीदा ख़बरें