
नल जल मामले में मुखिया समेत 5 लोगो के घर पुलिस ने चस्पया इस्तेहार।उक्त बातों की जानकारी शिकारपुर थाना ध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि नरकटियागंज प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी के वर्ष 2020 आवेदन के आलोक में नरकटियागंज प्रखण्ड के राजपुर तुमकड़िया पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल साह समेत वार्ड संख्या 13 एवं वार्ड संख्या 14 के प्रबंद्धन सचिव के घर पुलिस ने इस्तेहार चसपाया हैं।वही मन करता कांड के अनुसंधानकर्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इश्तेहार चसपाने के दौरान घर पर कोई व्यक्ति नहीं मिला।