नालंदा और पटना में बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव हुए। चुनाव में नालंदा और पटना के सैकड़ों वकीलों ने मतदान किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में अधिवक्ता के हितों के लिए काम करने वाले उम्मीदवार चुने जाएंगे। नालंदा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कहा, “हम चाहते हैं कि बिहार स्टेट बार काउंसिल में ऐसे वकीलों का चयन हो जो वकीलों के हितों के लिए काम करें। हमें उम्मीद है कि इस चुनाव में ऐसे उम्मीदवार चुने जाएंगे जो वकीलों के लिए बेहतर स्थिति सुनिश्चित करेंगे।”इस चुनाव में नालंदा अधिवक्ता संघ से एकमात्र उम्मीदवार दीपक कुमार ने भी चुनाव में अपना किस्मत अजमाया है। दीपक कुमार ने कहा, “मैं इस चुनाव में वकीलों के हितों के लिए काम करने के लिए खड़ा हूं। मैं वकीलों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना चाहता हूं।” चुनाव में कुल 155 प्रत्याशियों ने अपना किस्मत अजमाया है। बुधवार को दोपहर 12:00 बजे तक इस चुनाव में पटना में 300 मत और नालंदा में 215 मत पड़ चुके थे। इस चुनाव में कुल 25 सदस्यों का चयन होना है।
बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में नालंदा और पटना के सैकड़ों वकीलों ने किया मतदान
Hundreds of lawyers from Nalanda Patna cast their votes in Bihar State Bar Council elections