मोतिहारीं : बिहार में इंटरमीडिएट का एग्जाम विभिन्न विद्यालयो में सेंटर दिया गया है जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे एक्जाम में हिस्सा ले रहे है .लेकिन मोतिहारीं के एम जे के इंटर कालेज में एक्जाम में एंट्री के लिए अनोखा दृश्य देखने को मिला यहाँ एंट्री टाइम 9 बजे विद्यालय का गेट बंद कर दिया गया लेकिन उसके बाद जो बच्चियां आई वो एक बड़े सीढ़ी के सहारे विद्यालय कैम्पस में घुस रही थी जिसके तस्वीर भी जमकर वायरल हो रहा है . जान जोखिम में डाल कर बच्चियां सीढ़ी के सहारे किस तरह से छलांग लगा रही हैं . हलाकि इस दरम्यान विद्यालय के गेट के बारह पुलिस वाले नदारद थे जिस कारण बच्चियों ने एक बड़ा सा सीढ़ी लगाया और फिर उसी के सहारे विद्यालय में छलांग लगाकर तो घुस गई बावजूद इसके . उनको विद्यालय से बंचित होना पड़ा . देर से घुसी सभी बच्चियों को विद्यालय से बहार निकाल दिया गया . जिससे बच्चो का हंगामा देख मौके पर सदर डीएसपी और एसडीओ पहुचे और बच्चियों को समझाया और कहा कि एंट्री टाइम 9 बजे से पहले बच्चो को विद्यालय में प्रवेश कर जाना है उनके बाद किसी को घुसने का अनुमति नहीं दी जाएगी .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 22, 2024
सीवान में गंडक नहर पर बना पूल गिरा
-
February 4, 2024
बिहार में खेला होना अभी बाकी है-BJP
-
May 5, 2022
नालंदा में सड़क हादसा,एक की मौत