बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर यादव के द्वारा हिंदुओं के समर्थन में बयान की आलोचना पर विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए न्यायाधीश शेखर यादव का समर्थन किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि न्यायाधीश शेखर यादव ने गलत नहीं कहा है। वह जिस प्लेटफार्म पर बोल रहे थे उस प्लेटफार्म से नहीं बोलेंगे तो कहां बोलेंगे। क्या भारत पाकिस्तान की स्थिति में आ जाएगा, तब उस प्लेटफार्म पर वह बोल पाएंगे। क्या वे हिंदू में पैदा नहीं हुए, क्या उनके अंदर हिंदुत्व नहीं है। वह जब कोर्ट के इजलास में बैठते हैं तब जज होते हैं।
मैं मंत्री हूं क्या मैं मंत्री होकर पैदा लिया था, वह जज होकर पैदा लिए थे। जब हम मंत्री के कुर्सी पर बैठते हैं तब मंत्री होते हैं। कल मालेगांव से एक डेलीगेट आया असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में, तो क्या मैं उनसे नहीं मिलूंगा, उनकी बातें नहीं सुनूंगा। मैं हिंदू बनकर पैदा लिया, मारूंगा हिंदू बनकर। उसी तरह न्यायाधीश शेखर यादव जब कोर्ट के इजलास से बोलते तब लोगों को समझ में आता कि कोर्ट के इजलास से ऐसी बातें क्यों बोल रहे हैं। जो लोग इनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं वह कौन लोग हैं। वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो अफजल के पक्ष में खड़े होते हैं, वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होते हैं, यह वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह भारत को देखना चाहते हैं। यह वही टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग हैं जो संभल की यात्रा तो करते हैं लेकिन बहराइच की घटना पर दुख नहीं होता है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर अत्याचार पर उनको दुख नहीं होता है।