
बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने बंगाल की मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए और कहा गया है जब मांझी ही नाव डूबा है तो फिर कौन बचाए. ममता बनर्जी बंगाल की मुखिया हैं उनके लिए सिर्फ मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है उनकी जिम्मेदारी है कि हिंदुओं की भी रक्षा करें. मुर्शिदाबाद की घटना के बाद बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हो जायेगें.ममता बनर्जी कह दे कि उनके रहते बंगाल में हिंदू रहना छोड़ दे. मुर्शिदाबाद में बार-बार घटना हो रही है यह पूरे देश में दिल दहलाने वाली है.
एक बार दो बार चार बार हिन्दुयो के साथ घटना हो रही है. तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव बिहार के लोगों को सत्ता में आए नहीं उससे पहले ही डराने का काम कर रहे हैं शुरू कर दिए हैं. बिहार के हिंदुओं को डरा रहे हैं वह कह रहे हैं कि मैं जब सत्ता में आऊंगा तो बंगाल की तर्ज पर यहां वफ्फ बोर्ड को चलने नहीं दूंगा खत्म कर दूंगा क्या बंगाल की मुख्यमंत्री हो या तेजस्वी यादव हो संविधान का कस्टोडियन कौन होता है हर नागरिक कस्टोडियन है सरकार का इसमें सबसे बड़ा दायित्व है .